
रोडवेज ने बीकानेर से जयपुर के लिए फिर से शुरू की वॉल्वो बस, यह रहेगा समय






बीकानेर। बीकानेर से जयपुर के लिए सुबह के समय संचालित रोडवेज की वॉल्वो बस सेवा एकबार फिर से शुरू हो गई है। वहीं बीकानेर-जोधपुर बस सेवा को चालू नहीं किया गया है। बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने यह जानकारी दी। बीकानेर से जयपुर सुबह 5.25 बजे केन्द्रीय बस स्टैंड से रवाना होकर साढ़े ग्यारह बजे जयपुर पहुंचती है। शाम को वापस सवा पांच बजे रवाना होकर रात 11 बजे बीकानेर पहुंचती थी। इसी प्रकार अपरान्ह साढ़े चार बजे बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना होकर पौने ग्यारह बजे जयपुर पहुंचती है।


