[t4b-ticker]

बीकानेर से जयपुर फ्लाइट को लेकर आई ये बड़ी खबर, जाने अब सप्ताह में कितने दिन चलेगी

बीकानेर से जयपुर फ्लाइट को लेकर आई ये बड़ी खबर, जाने अब सप्ताह में कितने दिन चलेगी

बीकानेर। कभी बीकानेर के हवाई यात्रियों के लिए राहत मानी जाने वाली एलायंस एयर की जयपुर-बीकानेर फ्लाइट एक बार फिर अस्थिरता के दौर में पहुंच गई है। नया विंटर शेड्यूल जारी होने के साथ शुरुआत में जहां सप्ताह में दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) उड़ान संचालित होने की घोषणा की गई थी, वहीं अब हालात ये हैं कि यह फ्लाइट सिर्फ शनिवार को ही चल रही है। बीकानेर से जयपुर के लिए यह एकमात्र हवाई कड़ी मानी जाती है, जो न केवल पर्यटकों बल्कि व्यापारिक यात्रियों के लिए भी राहतभरी थी। 2:45 बजे शुक्रवार और 1:45 बजे शनिवार की उड़ानें यात्रियों को जयपुर से आगे की फ्लाइट्स पकड़ने में सहायक थीं। पर अब सप्ताह में सिर्फ एक उड़ान होने से यात्रियों को फिर सड़क या ट्रेन पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

एलायंस एयर की ओर से न तो यात्रियों को कोई स्पष्ट जानकारी दी जा रही है, न ही स्थानीय प्रशासन या हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से किसी ठोस पहल दिखाई दे रही है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जब फ्लाइट शुरू हुई थी, तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने फूल-मालाओं के साथ वाहवाही लूटी, लेकिन अब जब फ्लाइट लड़खड़ा रही है तब सन्नाटा पसरा हुआ है। फ्लाइट की बुकिंग का समय भी अब नया बता रहा है। नए समय अनुसार अब केवल शनिवार को फ्लाइट संख्या 91834 बीकानेर से सुबह 10.25 बजे रवानगी तथा जयपुर सुबह 11.25 बजे पहुंच बता रहा है। इसी प्रकार जयपुर से शनिवार को जयपुर से फ्लाइट संख्या 91833 सुबह 8.50 बजे बीकानेर के लिए रवाना होगी, जो बीकानेर सुबह 10 बजे पहुंच जाएगी।

Join Whatsapp