
बीकानेर/ तीन जंवाईयों ने मिलकर किया प्रताडि़त, परेशान युवक ने पी लिया जहर






बीकानेर। घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट करना व उसे प्रताडि़त करने का मामला लूणकरणसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रताडऩा से परेशान होकर चूहे मारने वाला जहर पी लिया। इस संबंध में युवके के पिता ने नामजद सहित तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल लखपत सिंह ने बताया कि लूणकरणसर के वार्ड नंबर 31 निवासी रामलाल पुत्र नारायणराम जाट ने बाबुलाल, गुलाब पुत्र शिवनाथ, चन्द्रकला पत्नी गुलाब, मुन्नी देवी पत्नी बाबुलाल, डूंगरराम व बाबुलाल के तीन जंवाईयों ने मिलकर उसके पुत्र मांगीलाल के साथ घर में घुसकर मारपीट की। उसके बाद आरोपियों ने मांगीलाल को इतना प्रताडि़त किया कि उसने चूहे मारने वाला जहर पी लिया। जांच अधिकारी लखपत सिंह ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसका अनुसंधान शुरू किया गया है


