
बीकानेर/ लाखों रूपए चुराने के मामले में कर्मचारी सहित तीन चोर गिरफ़्तार, अभी नहीं हुई बरामदगी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने मालिक के लाखों रूपए चुराने के मामले में कर्मचारी सहित तीन चोरों को गिरफ़्तार हैं। आरोपियों की पहचान वैध मघाराम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय पवन मारू पुत्र किशन मारू, भैंसावाड़ा के सामने रहने वाले 20 वर्षीय साहिल पुत्र बबलू मुसलमान व करणी माता मंदिर के पास, शोभासर निवासी 19 वर्षीय शहजाद पुत्र शोकत अली के रूप में हुई है। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि समता नगर निवासी मुकेश गोयल की कोठारी अस्पताल के पास हार्डवेयर की दुकान है। 16 अगस्त की रात 9 बजकर 20 मिनट पर परिवादी दुकान से बाहर निकला व पौने तीन लाख रूपए से भरा थैला मोटरसाइकिल पर लटकाया। थैला लटकाकर वह दुकान का शटर बंद करने लगा। शटर बंद कर जैसे ही पीछे मुड़ा थैला गायब था। थैले में पौने तीन लाख रूपयों के अलावा मोबाइल व दस्तावेज भी थे। दुकानदार ने पुलिस को रिपोर्ट दी। बरामदगी अभी हुई नहीं है।
कार्यवाही करने वाली टीम
सीओ सिटी दीपचंद सहारण के डायरेक्ट सुपरविजन व गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली उनि रणवीर सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल मुखराम व राहुल अवाना शामिल थे।


