
बीकानेर : राठौड़ की स्मृति में तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर शनिवार से




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विजय वेलफेयर सोसायटी की ओर से विजय सिंह राठौड़ की स्मृति में 21 सितंबर से तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन महिला मंडल स्कूल में किया जाएगा। विजय वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा शिविर में उदयपुर के कंचन सेवा संस्थान की ओर से घुटने संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों के लिए परामर्श के साथ दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी। इसके साथ ही शिविर में खाना पान संबंधी सलाह के लिए न्यूट्रीशियन विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगे और निशुल्क दवाईयां भी दी जाएगी। राठौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के तहत ही 22 सितंबर को बीकानेर के खेल प्रशिक्षकों और खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया जाएगा।




