
बीकानेर / सड़क हादसे में तीन बालक घायल, गंभीर हालत में किया रेफ़र






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । बीकानेर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। स्कूल से अपने घर जा रहें तीन बालक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल हो गए है। आड़सर से आगे एक स्कूली टैक्सी से उतर कर बालक अपने खेत में बनी ढाणी में जाने के लिए सड़क पार कर रहें थे। तभी सरदारशहर की ओर तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल ने बच्चों को चपेट में ले लिया जिससे तीनों बालक सड़क पर गिर गए व घायल हो गए है। घायलों में 8 वर्षीय बालक गगन व 13 वर्षीय भरत के सिर में गंभीर चोट आई है वहीं 12 वर्षीय नवीन खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बच्चों के पिता हरिश्चंद्र उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल में उपस्थित एकमात्र स्टाफ डॉ गौरव सैनी ने उपस्थित जागरूक युवा प्रदीप जोशी के सहयोग से तीनों का प्राथमिक उपचार किया। तीनों को बीकानेर रेफर किया ।


