[t4b-ticker]

बीकानेर/ जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । होटल में खाना खाने पर बकाया राशि मांगने पर होटल स्टॉफ को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने का मुकदमा श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। 5 जून को होटल तेजा पैलेस के स्टाफ कृष्ण कुमार निवासी चरखी दादरी ने मामला दर्ज करवाते हुए सातलेरा निवासी ओमप्रकाश राणा पर आरोप लगाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि वह होटल में काम करता है और आरोपी वहां खाना खाने आता रहता है। खाने के 11 हजार रुपए बकाया होने पर रुपए मांगे तो आरोपी ने उसे कहा कि तुम चलो मैं आता हूं। जब पार्थी हनुमान धोरे तक पहुंचा तो पीछे से आरोपी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसकी मोटरसाइकिल को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे पार्थी दूर जा गिरा और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp