
बीकानेर- फिरौती ना देने पर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बदमाश को दबोचा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना पुलिस ने फिरौती मांगने वाले बदमाश को दबोच लिया है। थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां मय टीम ने आरोपी जयराम माली को गिरफ्तार किया है। 25 अक्टूबर को गंगाशहर के तुलसी समाधि स्थल के पास रहने वाले महावीर बोथरा ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ आईजी जोस मोहन व एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के समक्ष पेश होकर शिकायत की कि जयराम माली ने 24 अक्टूबर को उसे कॉल कर फिरौती मांगी तथा फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए सुभाष बिजारणियां की टीम ने तफ्तीश कर आरोपी को दबोच लिया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस की टीम
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीआई सुभाष बिजारणियां, सउनि गिरधारी सिंह, हैड कानि सुनील, कानि प्रवीण व कानि प्रीतम शामिल थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |