Gold Silver

बीकानेर से खबर- गाड़ी को टक्कर मार जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूनकरनसर थाने में परिवादी भैयाराम पुत्र नानकराम निवासी सुरनाणा रिपोर्ट दर्ज कराई की 27 अप्रैल को शाम को 6: 00 बजे में अपनी गाड़ी लेकर इंद्रा मार्केट से कालू रोड जा रहा था ।तब जोधपुर मिष्ठान के पास इंद्राज पुत्र साहब राम निवासी सुलेरा शराब के नशे में धुत होते हुए तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए आया और मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। फिर गाड़ी से नीचे उतर कर गाली गलौज करने लग गया और मुक्के से मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। मैं वहां से रवाना होकर वार्ड नंबर 3 पहुंच गया। लेकिन इंद्राज पीछा करते हुए दोबारा मेरे पास आया गाड़ी मेरे गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी और मुझे जान से मारने की धमकी दी। मौके में वहां पर राहगीरों ने उसको पकड़ लिया और थाने में मेरे बड़े भाई ने सूचना दी। इस प्रकार इंद्राज ने मेरी गाड़ी के टक्कर मारी और मेरे गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।

Join Whatsapp 26