बीकानेर/ भुगतान बंद हो जाने से हजारों लोग बेरोजगार, समिति ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

बीकानेर/ भुगतान बंद हो जाने से हजारों लोग बेरोजगार, समिति ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

सर्वसम्मति से स्नेह प्रकाश व्यास स्नेहराज अध्यक्ष, सचिव सुरेश जांगिड़, कोषाध्यक्ष व्यवस्थापक और प्रचार मंत्री भूपेंद्र सिंह को मनोनीत किया

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  आदर्श सोसाइटी निवेशक संघर्ष समिति ने संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर  के द्वारा अमित शा  गृहमंत्री व सहकारी विभाग भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया ।   समिति के अध्यक्ष होने के नाते स्नेह प्रकाश ने कहा कि बीकानेर जिले की कुल 7 तहसील शाखाओं में लगभग 20हजार निवेशकों के ₹36करोड़ जमा है ।   जिसमें अधिकांश सदस्य मजदूर कृषक छोटे व्यवसाई सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक महिला एवं पुरुष है ।   कोरोना काल में हालत बहुत ही दयनीय हैं ।   समिति ने गुहार लगाते हुए लिक्विडेटर को हटाने पोर्टल सिस्टम को सरल बनाने तथा निवेशकों को एडवाइजर का ब्याज सहित शीघ्र भुगतान करवाने की गुहार लगाई ।

सचिव सुरेश कुमार जांगीड ने कहा कि आदर्श सोसाइटी संघर्ष समितियों द्वारा देश भर में 810 शाखाओं में में लगभग 21लाख से अधिक निवेशकों में 11000 करोड रुपए की पूंजी लगी हुई है 500 से अधिक लोग धना भाव और तनाव के कारण देहांत हो चुका है ।   इसका भुगतान बंद हो जाने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं।   कोषाध्यक्ष प्रचार मंत्री व व्यवस्थापक भूपेंद्र सिंह जी ने कहा कि बीकानेर आदर्श सोसाइटी निवेशक संघर्ष समिति के सभी सदस्यों से निवेदन है कि वह अपने बॉन्ड सोसाइटी से आदर्श सोसाइटी से जमाओ के डॉक्यूमेंट समिति के सदस्यता फॉर्म में भरकर जमा करवाएं ताकि हम बीकानेर के निवेशकों के पैसे की गणना सही तरीके से कर सकें वह ब्याज सहित वापस लौटा सकें ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |