
बीकानेर : जिनको दी जिम्मेदारी, उन्हीं का फोन आया तो उड़ गए होश, जानिए पूरा मामला



– नयाशहर थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ दिनों -दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन बेखौफ चोर घरों के ताले तोड़कर आभषूण व नकदी पार कर रहे है। ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित जस्सूसर गेट व्यास लॉ चैम्बर के पास वाली गली का है। जहां चोरों ने ताला तोड़कर आभूषण व हजारों रूपए की नकदी उड़ा ले गए।
इस संबंध में परिवादी सुरेश कुमार व्यास पुत्र रणजीतमल ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह पड़ोसी गणेशदास को घर की चाबियां देकर किसी कामवंश बीकानेर से बाहर गया था। बीते कल पड़ोसी गणेशदास का फोन आया कि उसके घर के ताले टूटे हुए पड़े है। इस सूचना के बाद वह बीकानेर आए और घर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। घर में आभूषण व नकदी गायब मिली। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




