बीकानेर- जिन्होंने निर्माण करवाया उन्होंने स्वत: हटाया, गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर होगी कार्यवाही

बीकानेर- जिन्होंने निर्माण करवाया उन्होंने स्वत: हटाया, गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर होगी कार्यवाही

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसलमेर रोड पर विवादित जगह पर अवैध निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। सुबह से माहौल तनावपूर्ण रहा। देर शाम पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए डंडे भी चलाये । पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाइश करने के बाद जिन्होंने निर्माण करवाया था उन्होंने स्वत : ही हटा लिया। निर्माण कार्य हटाने के बाद मामला शांत हुआ।
हैरानी की बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी और आज सोमवार को जब इस निर्माण का पता दूसरे पक्ष को लगा तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध जताने लगे । इस दौरान मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ सदर पवन भदौरिया, डीवाईएसपी धरम पूनिया,सदर थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा, बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन के सामने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई सैकड़ो लोग मौके पर डटे रहे और पुलिस बेबस नजर आई ।

इनका कहना है :
जिन्होंने निर्माण करवाया था उन्होंने स्वत : ही हटा लिया है। अब यथास्थिति बनी है। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया, एडिशन एसपी, बीकानेर

 

रात को सदर थाने में तीन FIR दर्ज हुई

गजनेर रोड़ पर भुट्‌टा चौराहे के पास एक दीवार निर्माण को लेकर दो सम्प्रदायों के प्रतिनिधि आमने सामने हो गए। दीवार को लेकर उठे इस विवाद को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा होने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों को अलग किया। देर रात सदर थाने में इस मामले में तीन अलग-अलग FIR दर्ज हुई है। जिसमें दोनों संप्रदायों के प्रतिनिधियों के साथ ही SDM ने इन दाेनों पर मामला दर्ज कराया।

सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के अनुसार यहां पहले से चल रहे एक विवाद के बीच किसी ने दीवार बना दी। इस पर एक पक्ष ने विरोध दर्ज कराया और दीवार को गैर कानूनी करार दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के सदस्य भी पहुंच गए। देखते ही देखते गजनेर रोड भुट्‌टा चौराहे पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। पहले सदर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। दोनों पक्षों ने वहां काफी भीड़ एकत्र कर ली।

देर रात सदर थाने में SDM मीनू वर्मा ने मामला दर्ज कराया जिसमें दोनों पक्षों के शहाबुदीन, साजिद भुट्‌टा, उमरदीन, जेठानन्द व्यास, जस्सू गहलोत, दुर्गा सिंह व भवानी सिंह सहित सौ डेढ़ सौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें धारा 144 के बावजूद भीड़ एकत्र करने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने, तनावपूर्ण माहाैल बनाने की धाराएं जोड़ी जा रही है। वहीं एक पक्ष ने शहाबुदीन, साजिद भुट्‌टा, उमरदीन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष ने जेठानन्द व्यास, जस्सू गहलोत, दुर्गासिंह व भवानी सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बहुत पुराना है विवाद

यहां पिछले कई दशकों से दोनों संप्रदायों के बीच तनाव चल रहा है। ऐसे में एक पुलिस चौकी भी स्थायी रूप से यहां बना दी गई है। इसके बाद भी मौके पर दीवार व अन्य निर्माण कार्य होने का विरोध किया जा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष ने इस विरोध को गलत ठहराया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |