बीकानेर/ करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत करने वालों ने दी जान से मारने की धमकी
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर।
मोहता सराय क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों की शिकायत करने वालाें काे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पट्टेशुदा जमीन के मालिकाें की जमीनाें पर कब्जे िकए जा रहे हैं। इसके बावजूद पीड़िताें की पुलिस मदद नहीं कर रही है। इस अाशय की शिकायत शीतला गेट क्षेत्र में रहने वाले विमल अाचार्य व बाबू भाई ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर की है। उन्होंने एसपी काे बताया कि माेहता सराय क्षेत्र में उनकी जमीन हैं। कुछ लाेग सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने संभागीय अायुक्त से इसकी शिकायत की तो कब्जेधारियों ने उन्हें जान से मारकर शव पेड़ पर लटाने की धमकियां दी। फ़ोन पर भी धमका रहे हैं। इस संबंध में सिटी कोतवाली क्षेत्र में एफ़॰आई॰आर॰ के लिए प्रार्थना पत्र पेश करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।