
बीकानेर / इस बार जन्माष्टमी पर रही जबरदस्त गर्मी, बरसात का होता रहा इंतजार, किसान परेशान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में सामान्य धारणा है कि जन्माष्टमी के साथ ही मौसम में बदलाव आता है लेकिन इस बार जन्माष्टमी पर भी जबर्दस्त गर्मी रही। तापमापी का पारा उनतालीस डिग्री सेल्सियस के पार रहा। शाम ढलने के बाद भी उमस का असर बना हुआ था तथा हवा नहीं चलने से खुले में बैठे लोग भी परेशान हो रहे थे। गर्मी के चलते सुबह से ही तपन का असर बना हुआ था। दोपहर होते-होते सूरज के तेवर और तीखे हो गए। गर्मी के चलते दोपहर में शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों की आवाजाही बेहद कम रही।
इन दिनों बरसात नहीं होने से जहां किसान परेशान हैं वहीं गांवों-कस्बों में तीखी धूप परेशान कर रही है। समान्यत: इलाके में अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितम्बर के पहले सप्ताह तक वर्षा होती है लेकिन इस बार मौसम विशेषज्ञ भी ऐसी किसी संभावना से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है। इलाके में अभी ऐसा कोई बदलाव नजर नहीं आता जो कि मानसून को आमंत्रित करे।


