
बीकानेर / इस बार मावठ नहीं, हवाओं के पैटर्न ने बदला विंटर सीजन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में इस बार उम्मीद के मुताबिक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी। दिसंबर का आगाज पारा लुढ़कने के साथ कड़ाके की ठंड से हुआ था, लेकिन इसके बाद 22 दिन पारा लुढ़कने के बजाय पारा सामान्य से ज्यादा रहा। ज्यादातर शहरों में रात का पारा 18 और दिन में 30 डिग्री से ऊपर चला गया।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार विंटर सीजन कमजोर रहने के पीछे पश्चिमी विक्षोभ की कम सक्रियता और उत्तरी इलाकों से सर्द हवाओं की बजाय समुद्री हवाएं एक्टिव रही। आंकड़े बताते हैं कि जिस साल विंटर सीजन में मावठ हुई, उस साल पारा सामान्य से नीचे गया और लगातार कड़ाके की ठंड का दौर चला।


