
बीकानेर / इस बार खेतों में बंपर फसल आने की उम्मीद






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इस बार खेतों में बंपर फसल आने की उम्मीद की जा रही है। इस समय खेत में ग्वार, मोंग, मोठ, मूंगफली, बाजरी की फसल हो रही है। ग्वार व मोंग की फसल बंपर आ सकती है। बीकानेर के ही खाजूवाला सहित अनेक एरिया में बारिश से कुछ फसल खराब हुई है, फिर भी किसान के खेत से भारी मात्रा में फसल मंडी तक पहुंचने की उम्मीद है।


