बीकानेर से खबर- ये परीक्षा तो जान जोखिम में डाल देगी! डरावना वीडियो देख उड़े जाएंगे आपके होश - Khulasa Online बीकानेर से खबर- ये परीक्षा तो जान जोखिम में डाल देगी! डरावना वीडियो देख उड़े जाएंगे आपके होश - Khulasa Online

बीकानेर से खबर- ये परीक्षा तो जान जोखिम में डाल देगी! डरावना वीडियो देख उड़े जाएंगे आपके होश

– बोर्ड की परीक्षाओं में उड़ी नियमों की धज्जियां, बच्चे ऐसे पहुंचे जैसे कोई महामारी है ही नहीं
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की भयावह तस्वीर से आप विभाग की मानसिकता का अंदाजा भलीभांती लगा सकते हैं। ये तस्वीर जिसमें परीक्षा केंद्र के बाहर लगी बच्चों की भीड़ जिसमें सोशल डिस्टेसिंग के नाम पर महज विभाग की खानापूर्ति हो रही है। विभाग इतना लापरवाह दिख रहा है कि बच्चों की सोशल डिस्टेसिंग नही बना पाया।

– परीक्षा केंद्र के बाहर बच्चों का लगा बालमेला
– स्कूल प्रशासन नहीं करवा पाया बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग
– थर्मल स्क्रेनिंग के वक्त भी बच्चे दिखे गु्रपों में
– परीजनों में सोशल डिस्टेसिंग के नहीं होने से दिखा आक्रोश

बीकानेर में स्थित सरकारी स्कूल का ये नजारा आप देख रहे हैं। आज से 10वीं की शेष रही बोर्ड की परीक्षाएं शूरू होनी थी इससे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ये बच्चें मानों किसी बाल मेले में आए हो। सोशल डिस्टेसिंग को लेकर स्कूल प्रशासन को कोई भी परवाह इन बच्चों की नहीं दिखी। यहां तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद भी बच्चों की ये ही तस्वीर देखने को मिली। एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को ये ही देखकर आयोजित करवाई कि शिक्षा विभाग नियमों का पालन सख्ती के साथ करवाएगा. लेकिन देखिए इस स्कूल प्रबंधन को बच्चों की जान के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षक ही होता है जो बच्चों को सही राह दिखाता है लेकिन आज कोराना के इस दौर में शिक्षक राह दिखाना दूर उनकी सुध भी नहीं ले रहा है।
कोरोना महामारी के बीच 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं तो शुरू हो गई लेकिन जिस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी उससे ना केवल मुख्यमंत्री चिंतित होगे बल्कि बच्चों के परिजनों के मन में भी एक डर देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26