
बीकानेर: बाजार में लागू हो गया ये विशेष ट्रैफिक प्लान, जाने पहले पढ़ें ये खबर






बीकानेर: बाजार में लागू हो गया ये विशेष ट्रैफिक प्लान, जाने पहले पढ़ें ये खबर
बीकानेर। धनतेरस और दीपावली के त्योहारी माहौल में भीड़ और जाम से बचाने के लिए बीकानेर पुलिस ने मुख्य बाजारों में कड़ा ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 18 अक्टूबर की सुबह से 21 अक्टूबर की सुबह तक केईएम रोड, दाउजी रोड, बड़ा बाजार, रानी बाजार और नोखा रोड पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। सार्दूल सिंह सर्किल, हनुमान मंदिर, अग्रसेन सर्किल, लालजी होटल और अण्चाबाई हॉस्पिटल की ओर जाने वाली गलियों में सिर्फ पैदल खरीदार ही चल सकेंगे। केवल पुलिस, एंबुलेंस और जरूरी सेवा वाहन को ही अनुमति दी जाएगी। भीड़ के समय बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। नोखा की ओर जाने वाली बसें और भारी वाहन अब रानी बाजार पुलिया से रोड नंबर पांच से होकर डायवर्ट किए जाएंगे। नोखा से आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरेंगे। इस व्यवस्था की निगरानी यातायात पुलिस और सिविल पुलिस टीमें करेंगी। बीकानेर पुलिस ने चेताया है कि बाजारों में वाहनों के प्रवेश की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ट्रैफिक जवान जगह-जगह तैनात रहेंगे। नियंत्रण कक्ष पूरी तरह एक्टिव रहेगा। पुलिस की अपील है कि पैदल खरीदारी करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दीपावली शांति व सौहार्द के साथ मनाएं। वाहन चालकों से अनुरोध है कि पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि हर कोई सुरक्षित और सुखद दीपावली मना सके।

