
बीकानेर : आज देशनोक पदयात्रा के चलते ये मार्ग रहेगा डायवर्ट





बीकानेर : आज देशनोक पदयात्रा के चलते ये मार्ग रहेगा डायवर्ट
बीकानेर। आज रविवार को देशनोक करणी माता के लिए पैदल यात्रा होगी। अमावस्या पर हजारों पैदल यात्री देशनोक के लिए रवाना होंगे। जिसको लेकर यातायात पुलिस ने मार्ग को डायवर्ट किया है। बता दे कि 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रा शुरू हो रहे हैं जो कि 1 अक्टूबर तक दुर्गानवमी के साथ समाप्त होंगे। कल बीकानेर से देशनोक पदयात्रा के चलते यातायात पुलिस ने विभिन्न मार्गों को डायवर्ट किया गया। जानकारी के अनुसार बीकानेर से नोखा जाने वाले वाहन नापासर, जसरासर, कांकड़ा, हिम्मटसर होते हुए नोखा जाएंगे। वहीं नोखा से आने वाले वाहन इसी रास्ते से आ पाएंगे। नोखा से बीकानेर के समस्त यातायात का डायवर्जन उदयरामसर से जयपुर रोड होते हुए नौरंगदेसर से एक्सप्रेस हाईवे होकर रासीसर जाएंगे नोखा से आने वाले वाहन रासीसर एक्सप्रेस हाईवे से होते हुए इसी रास्ते से बीकानेर आ सकेंगे।

