Gold Silver

बीकानेर:कल ये नेताजी ज्वाइन करेंगे भाजपा, इंडी गठबंधन को लेकर थे नाराज

बीकानेर:कल ये नेताजी ज्वाइन करेंगे भाजपा, इंडी गठबंधन को लेकर थे नाराज

बीकानेर।  श्री डूंगरगढ़ में गत विधानसभा चुनावों में माकपा की प्रचार सभाओं में श्री डूंगरगढ़ पूर्व विधायक के बाद सबसे पहले मंचासीन होने वाले और लगभग सभी सभाओं में माकपा के लिए वोट मांगने वाले माकपा के शहर ( श्री डूंगरगढ़ ) अध्यक्ष रामेश्वर लाल बाहेती का मन बदल गया है और वो लाल झंडे के नीचे से निकल कर भगवा झंडे की और आ रहे हैं। बाहेती ने खुद मीडिया से बात कर सोमवार को भाजपा ज्वाइन करने की बात कही है। विदित रहे कि कांग्रेस व माकपा गठबंधन के बाद कई माकपा नेता, कार्यकर्ता पूर्व में ही भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं।

Join Whatsapp 26