बीकानेर/ ये सुस्ती खतरनाक हो सकती है, जानिए कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

बीकानेर/ ये सुस्ती खतरनाक हो सकती है, जानिए कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

बीकानेर में वैकसीनेशन की रफ्तार हालांकि लगातार तेज हो रही है लेकिन चिंता की बात यह है कि अब जबकि वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ रही है उस वक्त डोज लगवाने में आम लोगों की सुस्ती फिर सामने आने लगी है।  जिलेभर के बूथों पर स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे लेकिन टीका लगाने के लिए कतार नहीं लग पाई।

तीसरी लहर कब आएगी। कैसी होगी। कितनी मारक होगी। इस बारे में किसी भी तरह का प्रिडिक्शन नहीं किया जा सकता। लगता है देशभर में एक साथ बड़ी लहर नहीं होगी। जिन राज्यों में पहले कम पेशेंट आए हैं। वैक्सीनेशन भी कम हुआ है, वहां यह ज्यादा प्रभावी हो सकती है। वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड हो रहा है। खासतौर पर देश-दुनिया में डेल्टा वैरिएंट दोनों डोज लगने के बाद भी होने की सूचनाएं आ रही है। इस बारे में यह जानना जरूरी है कि वैकसीन प्रिवेंटिव नहीं है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 29-08-2021

कुल सेम्पल- 1135
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |