
बीकानेर: कांग्रेस के इन नेताओं पर दर्ज हुआ ये मामला





बीकानेर: कांग्रेस के इन नेताओं पर दर्ज हुआ ये मामला
बीकानेर। यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। सदर पुलिस थानें में मंगलवार को यह रामनिवास कूकणा,हरिराम,कृष्ण कुमार,आत्माराम तर्ड,राजेन्द्र मेघवाल,प्रफुल्ल हाटीला,लक्ष्मण गोदारा,बजरंग कुकणा,दिनेश,पंकज रिंटोड़,रोहित बाना,जय प्रकाश डूडी व 100-150 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रामनिवास कूकणा की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे लोग लगातार आक्रोश व्यक्त कर रहे थे ओर कथित रूप से आयुष्मान हॉस्पीटल की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
जिसके बाद प्रशासन के साथ प्रतिनिधि मंडल की दो दौर की वार्ता हुई। बीते करीब 28 दिनों से आयुष्मान हॉस्पीटल के खिलाफ रामनिवास कूकणा की अगुवाई में लोग धरने पर बैठे हे। रामनिवास कूकणा का आरोप है कि आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के डॉक्टर ने मरीजों के साथ लूट और उनकी जान जोखिम में डालने का काम किया है। ऐसे में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई हो।

