बीकानेर : प्यास लगने पर भूलवंश कीटनाशक के डिब्बे से पी लिया पानी, बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

बीकानेर : प्यास लगने पर भूलवंश कीटनाशक के डिब्बे से पी लिया पानी, बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

बीकानेर : प्यास लगने पर भूलवंश कीटनाशक के डिब्बे से पी लिया पानी, बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत
बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में एक व्यक्ति ने भुलवंश कीटनाशक के खाली डब्बे से पानी पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को दोपहर के समय मेरे पिता सोहनलाल नायक, अमरपुरा में स्थित हमारे खेत में गए थे। वहाँ प्यास लगने पर मेरे पिता ने गलती से कीटनाशक के डिब्बे से पानी पी लिया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। जब मैं खेत में गया तो मैंने देखा कि शाम करीब 5 बजे मेरे पिता बेहोशी की हालत में थे और उन्हें उल्टियाँ हो रही थीं। मैं और मेरे परिवार के लोग मेरे पिताजी को इलाज के लिए पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर ले गए। जहां 1 नवंबर को इलाज के दौरान मेरे पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |