बीकानेर : दिनदहाड़े चोरी करने वाली गैंग का तीसरा चोर गिरफ्तार, एक अन्य मामले का हुआ खुलासा

बीकानेर : दिनदहाड़े चोरी करने वाली गैंग का तीसरा चोर गिरफ्तार, एक अन्य मामले का हुआ खुलासा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दिनदहाड़े चोरी करने वाली गैंग का तीसरा चोर भी नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने एक अन्य चोरी मामले का भी खुलासा किया है। यह कार्यवाही थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ के सुपरविजन में पुलिस थाना नयाशहर द्वारा कार्यवाही की गई।

एच.एम. तनेरावसिंह भाटी से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों की वारदातों के मद्देनजर उपनिरीक्षक अजयकुमार के नेतृत्व में कानिस्टेबल बलबीर, वासुदेव, मुखराम, जेठू सिंह, जगदीश गिला की टीम द्वारा दिनदहाड़े चोरी करने वाली का पर्दाफाश किया था। जिसमें हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार ने आगे की कार्यवाही करते हुए 07 गैंग के तीसरे सदस्य जसूराम उर्फ जसिया पुत्र ओमप्रकाश जाति बेलदार उम्र 19 वर्ष निवासी ओडो का मोहल्ला, सर्वोदय बस्स्ती को गिरफ्तारर किया है। अभियुक्त से प्रकरण में चुराई गई अंगूठी बरामद की जा चुकी है। अभियुक्त जसिया उर्फ जस्सू के साथ चोरी 2 अन्य चोर महेन्द्र विकिया उर्फ विक्रम भी थे जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |