
बीकानेर : चोरों ने यहां एक साथ दो घरों को बनाया निशाना, जेवरात-नगदी किए पार





बीकानेर : चोरों ने यहां एक साथ दो घरों को बनाया निशाना, जेवरात-नगदी किए पार
बीकानेर। जिले में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदाते बढऩे लगी है। पुलिस इन बढ़ती चोरी की घटनाओं में अंकुश नहीं लगा पा रही है। अब चोरों ने एक गांव के दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने-चांदी के जेवरात पार ले गए। चोरी का का ताजा मामला नापासर थाना क्षेत्र के हिमतासर गांव का है, जहां चोरों ने एक साथ दो घरों को निशाना बनाया। चोर घरों के अंदर रखे संदूकों के ताले तोडक़र लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। वारदात की सूचना मिलते ही पीडि़त परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ पार्थ शर्मा, थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार और एसएफएल टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है, लेकिन लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में रोष और दहशत का माहौल है।


