बीकानेर : सूने मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात पार कर ले गए चोर

बीकानेर : सूने मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात पार कर ले गए चोर

बीकानेर : सूने मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात पार कर ले गए चोर
बीकानेर। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है। चोरी की ताजा मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात चोरी लिए। चोरी की यह वारदात पांच सितंबर को खारवाली निवासी चतरसिंह पुत्र हरिसिंह के मकान में हुई। इस संबंध में चतरसिंह ने अब पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि पांच सितंबर को काम से हरिया गया हुआ था तथा उसक परिवार मकान को ताला लगाकर खेत गया हुआ था। पांच सितंबर को दिन में करीब ग्यारह बजे उसका पुत्र घर पर आया तो पता चला कि मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, जिसमें मंगलसूत्र, पायजेब, सोने की बिंटी, दो जोड़ी बिछिया सहित छोटा-मोटा अन्य सामान व 450 रुपए चोरी हो गए। परिवादी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |