बीकानेर : अलग-अलग क्षेत्रों में तीन मकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपए नकदी व जेवरात पार कर ले गए चोर

बीकानेर : अलग-अलग क्षेत्रों में तीन मकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपए नकदी व जेवरात पार कर ले गए चोर

बीकानेर : अलग-अलग क्षेत्रों में तीन मकानों में सेंधमारी कर लाखों रुपए नकदी व जेवरात पार कर ले गए चोर
बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातों का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है। दो अलग-अगल थाना क्षेत्रों में तीन घरों में चोरी के मामले सामने आये है। चोरों ने नयाशहर व नाल पुलिस थाना क्षेत्र में तीन मकानों में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
करमीसर निवासी सुरजाराम पुत्र भागुराम के मकान में चोरी हुई है। चोरी की यह वारदात दो अक्टूबर की रात में हुई। इस संबंध में सुरजाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि दो व तीन अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और मकान में रखे पांच लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में शरद मिश्रा पुत्र चंद्रशेखर ब्राह्मण के घर में चोरी की वारदात हुई। इस संबंध में शरद मिश्रा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसका आवास डी-228ए मुरलीधर व्यास नगर में है। 27 सितंबर की रात को चोरी घटना हुई। चोरों द्वारा मकान के दरवाजे सहित आलमारियों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने आलमारी, संदूकों व अटेची का ताला तोडक़र हाथ साफ कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इसी तरह मुरलीधर स्थित अशोक कुमार के घर में चोरी हुई। चोरी की यह वारदात दो अक्टूबर की रात में हुई। जहां अज्ञात चोर बंद मकान में घुसकर घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के गहने व रुपए चोरी करके ले गए। परिवादी ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में उसका मकान 2एफ, 744 सी है, जिसमें चोरी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |