
बीकानेर : महिला अधिवक्ता के बंद मकान के ताले तोड़ जेवर व नकदी पार कर ले गए चोर





बीकानेर : महिला अधिवक्ता के बंद मकान के ताले तोड़ जेवर व नकदी पार कर ले गए चोर
बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है। चोरी की एक और वारदात रानी बाजार क्षेत्र से सामने आई है। जहां चोरों ने दीपावली के दौरान एक महिला अधिवक्ता के बंद मकान के ताले तोड़ जेवर व नगदी पार कर ले गए। घटना की रिपोर्ट पीडि़ता के भाई शिवकुमार उपाध्याय पुत्र श्यामलाल उपाध्याय निवासी डागा चौक ने कोटगेट थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी बड़ी बहन पूजा दीक्षित मोहन मिष्ठान भंडार के पास राजेंद्र शर्मा के मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए से रहती हैं। वह 15 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टियों में अपनी माता के पास मुंबई गई थीं। मकान की चाबी देखभाल के लिए भाई और काम करने वाली बाई के पास थी। 16 अक्टूबर की सुबह घर में काम करने वाली बाई ने पूजा दीक्षित को फोन कर सूचना दी कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इस पर शिवकुमार मौके पर पहुंचे तो पाया कि अलमारियों के लॉकर भी तोड़ दिए गए थे और सामान बिखरा हुआ था। लॉकर में रखे स्वर्ण-चांदी के आभूषण और नकद राशि चोरी हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया। चोरी हुए आभूषणों और नकदी की सटीक जानकारी पीडि़ता के बीकानेर लौटने पर दी जाएगी। कोटगेट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है ताकि आरोपियों तक शीघ्र पहुंचा जा सके।




