[t4b-ticker]

बीकानेर: चोरो ने सोलर प्लांट में सेंधमारी कर उड़ाई लाखो की सोलर प्लेटे

बीकानेर: चोरो ने सोलर प्लांट में सेंधमारी कर उड़ाई लाखो की सोलर प्लेटे

खुलासा न्यूज़। नोखा थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां मैयासर गांव के पास स्थापित एक निजी सोलर प्लांट को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर कीमती सोलर प्लेटें चोरी कर लीं। एसआईपील सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक सत्यवीर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा अनखीसर गांव में सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। बीते दिनों रात्रि के समय अज्ञात चोर प्लांट परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भेदकर भीतर घुस गए और वहां लगी कई कीमती सोलर प्लेटों को खोलकर चोरी कर ले गए।
चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब प्लांट कर्मियों ने नियमित निरीक्षण के दौरान कई सोलर प्लेटें गायब पाईं। बताया जा रहा है कि चोरी हुई सोलर प्लेटों की कीमत काफी अधिक है, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। सूचना मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन ने तुरंत नोखा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp