
बीकानेर : चोरो के हौसले बुलदं, घर के आगे खड़ी बोलेरो और दिनदहाड़े बाइक ले उड़े चोर




बीकानेर : चोरो के हौसले बुलदं, घर के आगे खड़ी बोलेरो और दिनदहाड़े बाइक ले उड़े चोर
बीकानेर। जिले में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। दो अलग अलग वारदातों में घर के आगे खड़ी बोलेरो और बाइक चोरी की वारदाते सामने आई है
पहली घटना जिले के बज्जू थाना क्षेत्र की है। यहां घर के आगे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी को अज्ञात चोर रात के समय चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार नरपत पुत्र घेवरराम ओड ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 17 दिसंबर की रात उनकी बोलेरो गाड़ी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ21GC8059 है, घर के बाहर खड़ी थी। सुबह उठने पर गाड़ी मौके पर नहीं मिली। आसपास काफी तलाश करने के बावजूद जब वाहन का कोई सुराग नहीं लगा तो थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी है।
दूसरी घटना में दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात
श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। बंद मकान, प्रतिष्ठान या वाहन—जहां मौका मिलता है, चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सामने आया है, जहां दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली गई। मोमासर बास निवासी मांगीलाल पुत्र सीताराम प्रजापत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे उनके पिता बाइक लेकर किसी काम से घुमचक्कर गए थे। बिन्नाणियों के कुएं के पास गली में बाइक खड़ी कर वे काम से चले गए। कुछ देर बाद लौटने पर बाइक मौके पर नहीं मिली। आसपास काफी तलाश करने के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। परिवादी ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर बाइक बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।




