[t4b-ticker]

बीकानेर : लाठिया लेकर घर मेंं घुसे और किया हमला, आभूषण और नकदी छीन ले जाने का आरोप

बीकानेर : लाठिया लेकर घर मेंं घुसे और किया हमला, आभूषण और नकदी छीन ले जाने का आरोप
बीकानरे। जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर हमला करने व आभूषण व नगदी छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रानासर हंसावतान गांव निवासी जेठूसिंह पुत्र समुन्द्रसिंह राजपूत, निवासी रानासर हंसावतान ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि परिवादी ने बताया कि उसका भाई भंवरसिंह, जो परिवार के मालसिंह राजपूत के दत्तक पुत्र हैं, के साथ जमीन बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते भंवरसिंह, देवीसिंह, नरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह और कोमलकंवर ने मिलकर शनिवार रात करीब 11 बजे उसके घर पर हमला कर दिया। प्रार्थी के अनुसार, जब वह अपनी मां रतनकंवर और बहन भंवरीकंवर के साथ घर पर भोजन कर रहा था, तभी आरोपीगण लाठियां लेकर घर में घुस आए और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने उस पर हमला कर दिया और सिर व कंधों पर लाठियों से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। बहन और मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट और गाली-गलौच की गई। इसके बाद आरोपियों ने घर से सोने का टेवटा (वजन लगभग पाँच तोला) और 75,000 रुपए नकद उठा लिए। घायल जेठूसिंह को आरोपीयों ने मृत समझकर वहीं छोडक़र चले गए, तब उसका भाई नारायणसिंह और अन्य परिजन उसे सरकारी अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां से उसे पीबीएम अस्पताल, बीकानेर रेफर किया गया।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच एसएचओ बलवीर सिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp