
बीकानेर : एकराय होकर घर में घुसे, पिता-पुत्री के साथ की मारपीट




बीकानेर : एकराय होकर घर में घुसे, पिता-पुत्री के साथ की मारपीट
बीकानेर। एकराय होकर घर में घुसकर पिता-पुत्री के साथ मारपीट करने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। चक 3 निवासी रामसिंह राजपूत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 1 नवंबर को गैनसिंह पुत्र किसनसिंह, हिरसिंह पुत्र किसनसिंह, पन्नेसिंह पुत्र किसनसिंह, मनोहरसिंह पुत्र लालसिंह, महेन्द्रसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत, निवासी पंचपीठ ढाणी तथा लक्ष्मणसिंह पुत्र कानसिंह गिरांधी राजपूत एकराय होकर उसके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि सभी ने जान से मारने की नियत से प्रार्थी के पिता और बहन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




