[t4b-ticker]

बीकानेर: श्रीकोलायत क्षेत्र में इन जानवरो ने मचाया आतंक, हो रहा लाखो का नुकसान

बीकानेर: श्रीकोलायत क्षेत्र में इन जानवरो ने मचाया आतंक, हो रहा लाखो का नुकसान

बीकानेर। जिले के श्रीकोलायत क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिल रहा है। कोलासर, मेघासर, अक्कासर, भोलासर और शीसा गांवों के किसान अपनी फसलों के नुकसान से बेहद परेशान हैं। रात के समय सैकड़ों की संख्या में सुअरों के झुंड खेतों में घुसकर मूंगफली, चारा और अन्य फसलों को पूरी तरह उजाड़ रहे हैं।

किसानो ने बताया कि जंगली सुअरों के झुंड रात के अंधेरे में खेतों में घुस आते हैं और पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं। शीसा गांव के एक किसान ने बताया कि एक ही रात में सुअरों ने उनकी मूंगफली की पूरी फसल उजाड़ दी। किसानों के अनुसार, लगातार फसलें उगाए जाने और ट्यूबवेलों की अधिकता के कारण अब ये सुअर खेतों में रोज आने लगे हैं। सुरक्षा के लिए उन्होंने तारबंदी कर रखी है, लेकिन सुअर और रोजड़े तार तोड़कर अंदर घुस जाते हैं। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि ये जंगली सुअर दिन में भी झुंड बनाकर खेतों में घूमते दिखाई देते हैं।

किसानों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से इन सुअरों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में पूरी फसलें बर्बाद होने का खतरा है।

Join Whatsapp