बीकानेर : हर एक किमी पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होगा, हल्दीराम प्याऊ से जसरासर तक करोड़ो की लागत से बनेगी रोड - Khulasa Online बीकानेर : हर एक किमी पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होगा, हल्दीराम प्याऊ से जसरासर तक करोड़ो की लागत से बनेगी रोड - Khulasa Online

बीकानेर : हर एक किमी पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होगा, हल्दीराम प्याऊ से जसरासर तक करोड़ो की लागत से बनेगी रोड

बीकानेर। हल्दीराम प्याऊ से नोखा के जसरासर तक 65 किलोमीटर तक नई चौड़ी रोड बनेगी। इसपर 157 करोड़ रुपए खर्च होंगे। फोर लेन और टू-लेन वाली इस रोड पर हर एक किमी बाद वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होगा, जिससे बारिश का पानी जमा किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने बजट 21-22 में बीकानेर से जसरासर रोड स्वीकृत की थी। इसके सिविल वर्क पर 157 करोड़ रुपए की लागत आएगी जो वर्ल्ड बैंक से मिलेगा। बीकानेर में हल्दीराम प्याऊ से नापासर होते हुए जसरासर तक स्टेट हाइवे 20बी पर करीब 65.525 किमी नई रोड बनाई जाएगी। हल्दीराम प्याऊ से देवीकुंड सागर, रिडमलसर होते हुए जोधपुर बाईपास तक 4 किमी रोड और फिर नापासर रेलवे क्रॉसिंग से पुरानी चौकी तक 500 मीटर रोड फोर लेन होगी। इसके अलावा जसरासर तक टू-लेन सड़क बनेगी। 61 किमी 2 लेन और 4.50 किमी 4 लेन सड़क होगी। 4 लेन रोड 22 मीटर और 2 लेन रोड 12 मीटर चौड़ी होगी। पूरी सड़क पर हर एक किमी बाद वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनेगा जिससे बारिश के पानी को इकट्‌ठा किया जा सकेगा। सड़क के दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर के पटड़े होंगे। पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर में एलओआई कर दी गई थी जिसका काम अब शुरू कर दिया गया है और 18 माह में पूरा करना होगा। इस दौरान हल्दीराम प्याऊ से देवीकुंड सागर, रिडमलसर, नेणों का बास, गाडवाला, नापासर, नापासर कस्बे से सींथल रोड बाईपास होते हुए रेलवे स्टेशन, सींथल, मूंडसर, सूरतसिंहपुरा, कुचोर-आथूणी, उतमामदेसर, सादासर होते हुए नोखा में जसरासर तक बनेगी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26