
बीकानेर / नहीं होगा ऊंट उत्सव, कलक्टर की अनुशंसा पर पर्यटन विभाग ने दी सहमति





बीकानेर । कोराेना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव हेतु सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने के क्रम में गृह विभाग द्वारा जारी जन अनुशासन दिशा निर्देशों के क्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता की अनुशंसा पर पर्यटन विभाग द्वारा सात से नौ जनवरी तक आयोजित होने वाले ऊंट उत्सव को निरस्त करने की सहमति दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर मेहता ने सोमवार को पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र प्रेषित करते हुए उत्सव को निरस्त करने की अनुशंसा की थी। जिस पर विभाग द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |