
बीकानेर : शुक्रवार को इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल , आप भी जानिए





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव हेतु कल यानि शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी। चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड न. 5, विश्वकर्मा कॉलोनी हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाडी स्कूल के पास का एरिया, खजांची मार्केट, के ई एम रोड, हनुमान मंदिर, हैड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टैंड, चौतीना कुआं, चौतीना मोहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मंदिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोर्ट गेट, जूनागढ़ फोर्ट, राजीव गाँधी मार्ग, बाबू प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई हॉस्पिटल, भवानी पान पैलेस, जेल रोड, हरसोलाव तालाब, जनता प्याऊ, रबड़ फैक्ट्री के पास, पिंक मॉडल स्कूल के पीछे, केसर देसर कुँए के पास, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हॉस्टल, पीएचईडी न. 2, जालू जी की खेड़ी, फुटबॉल ग्राउंड, रंगा कॉलोनी, बेक साइड एफसीआई वेयर हाउस, नियर गणगौर स्कूल, नियर वेल्लियंट पब्लिक स्कूल, नियर ओम जी की चक्की।

