
बीकानेर / दो दिन बसों और ट्रेनों में होगी भारी भीड़, अभी करवा लें सीट बुक






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।
दिपावली के कारण पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को जिस तरह से बस और ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। उसी तरह से एक बार फिर गुरूवार और शुक्रवार दो दिन बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी। इसका कारण यह है कि दिवाली पर लोग अलग-अलग शहरों से अपने घरों पर आए और अब त्योहार के बाद वे सभी लोग एक साथ उन शहरों की ओर लौटेंगे, जहां वे काम करते हैं या रहते हैं। इसलिए गुरूवार से ही वाहनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी।
ऐसे में राजस्थान रोडवेज के पास यह आखिरी मौका होगा, जब वह दिवाली पर अपने राजस्व को बढ़ा सकेगी। त्योहारी सीजन में अब तक राजस्थान रोडवेज को अपेक्षानुसार ट्र्रैफिक नहीं मिल सका है। इसलिए आने वाले दो दिन रोडवेज के लिए असली परीक्षा के दिन होंगे। बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले यानी छोटी दिवाली को हर बार भारी भीड़ बस स्टैंड पर देखी जाती थी, लेकिन इस बार सिंधीकैंप बस स्टैंड से काफी कम सवारियां रवाना हुई। गौरतलब है कि श्राद्ध पक्ष के बाद से ही त्योहारी सीजन शुरू हो जाता है, ऐसे में उम्मीद होती है कि रोडवेज की आय बढ़ेगी। लेकिन, इस बार श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्र और दशहरे पर भी रोडवेज की औसत आय पिछले सालों की तुलना में काफी कम रही।
रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन
इधर, दिवाली के बाद भी अधिकांश ट्रेन फुल चल रही है। इसके कारण रेलवे ने कई त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई है। हालात यह है कि इन त्योहार स्पेशल ट्रेन में भी यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल रही हैं। तत्काल कोटा खुलते ही बुक हो रहा हैं। जिसके कारण सुबह जल्द ही यात्री तत्काल टिकट के लिए लाइन में लग रहे हैं। वहीं, रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की भी व्यवस्था की है।


