बीकानेर / धूप से थोड़ी राहत मिली, आंधी और मेघगर्जन की संभावना बढ़ी

बीकानेर / धूप से थोड़ी राहत मिली, आंधी और मेघगर्जन की संभावना बढ़ी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।   शनिवार को हवा चली तो शनिवार को तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।   बादल आने से दिन के समय लोगों को धूप से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 22 मई से उतर-पश्चिमी भारत के क्षेत्रों के उपर सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के उतरी भागों में 22 से 24 मई के दौरान तंत्र का प्रभाव होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव 23 मई को रहेगा। इस दौरान जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलो में मेघगर्जन के साथ आंधी, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं और मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे 36.4 डिग्री, साढ़े 11 बजे 37.6 डिग्री व दोपहर ढाई बजे 40.2 डिग्री दर्ज किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |