
बीकानेर से खबर- गांव में अचानक मचा हड़कंप, डॉक्टरी जांच में हुआ स्पष्ट, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। आज गांव जाखासर में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी की गांव के पास स्थित जोहड़ के नजदीक झाड़ियों में एक मानव भ्रूण पॉलीथिन में पड़ा है। इससे गांव में हड़कंप सा मच गया और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई बीरबल राम ढाका मौके पर पहुंचे। ढाका कथित भ्रूण को लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में डॉ. गोदारा ने उसकी जांच की तो वह भ्रूण नहीं पाया गया। बीरबल राम ने बताया कि डॉक्टरी जांच में सामने आया कि वह भ्रूण नहीं था और किसी स्वस्थ बच्चे की डिलिवरी के बाद निकली आवँल ही थी। जिसे किसी ने यूं लापरवाही से फेंक दिया होगा।


