बीकानेर/ अपने खेत में जाने का नहीं मिल रहा रास्ता , भारतमाला का काम रूकवाया

बीकानेर/ अपने खेत में जाने का नहीं मिल रहा रास्ता , भारतमाला का काम रूकवाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतमाला एक्सप्रेस वे ग्राम पंचायत केसर देसर जाटान की रोही में भारतमाला सडक़ का कार्य चल रहा है जहां कटान का रास्ता है वहां अंडरपास का पुलिया बनाया है बाकी जगहों पर सडक़ के दोनों तरफ दीवार बनाई जा रही है यह दीवार मुख्य सडक़ से 30 फीट दूर बनाई जा रही है । खेतों में दो भाग हो गए हैं । इस कारण किसानों को अपने खेत में जाने में रास्ता नहीं मिल रहा है । मंगलवार सुबह 10:00 बजे बड़ी संख्या में किसान सडक़ पर पहुंच गए काम रुकवा दिया जिस पर कंपनी के प्रतिनिधि आए। उन्होंने किसानों से बात की और कहा यह हमारे हाथ में नहीं है आप जिला कलेक्टर या एसडीएम से आदेश करवा दो हम रास्ता दे देंगे जिस पर किसान नहीं माने तो देशनोक एसएचओ जगदीश सिंह मय जाब्ता वहां पहुंचे वह किसानों को समझाया कि आप कलेक्टर से मिलो उनको ज्ञापन दो यह बात किसानों ने सरपंच को अवगत करवाया तो सरपंच रामदयाल कस्वां, रामचंद्र कस्वां, सुरजाराम कस्वां, शंकरलाल कस्वां,जीवराज कस्वां ने कलेक्टर वह एसडीएम से मिलकर किसानों की समस्या को अवगत करवाया जिस पर श्रीमान जिला कलेक्टर नामित मेहता ने आश्वासन दिया कि सडक़ के दोनों और किसानों को आने जाने के लिए 15 फीट का रास्ता दिया जाएगा दिन के 2:30 बजे सरपंच वह उनके साथ गणमान्य लोगों ने आकर कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और सरपंच ने कलेक्टर के कहे अनुसार 15 फीट रास्ता देने की बात कही जिस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि जो दीवार का काम चल रहा है उसे एक बार रोक देंगे तथा सडक़ के पास पास में रास्ता बना देंगे किसानों वह कंपनी के प्रतिनिधियों मैं सहमति बनी सरपंच रामदयाल कस्वां ने बताया कि केसर देसर जाटान की रोही में एक पुरानी रेलवे लाइन एक मुख्य मार्ग है जो बीकानेर से नोखा सुरपूरा होते हुए मुख्य मार्ग है जो कई गांव को जोड़ता है इसके मध्य नजर रखते हुए भारतमाला सडक़ के नीचे से निकलता है और पुल निर्माण किए बिना सडक़ बन रही है इससे आवागमन में समस्या आ रही है इस कारण यहां पर पुल निर्माण किया जाए यह समस्या भी जिला कलेक्टर को अवगत करवाई है कलेक्टर साहब ने आश्वासन दिया है कि यहां पुल निर्माण करवा दिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |