
जरा गौर फरमाए जिला प्रशासन, सरकारी कर्मचरियों को भी दे गर्मी से दे राहत







जरा गौर फरमाए जिला प्रशासन, सरकारी कर्मचरियों को भी दे गर्मी से दे राहत
बीकानेर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी में जहां कोटगेट व सांखला फाटक पर टेंट लगाकर लोगों को राहत प्रदान की गई है। वहीं सरकारी कार्यलयों में हालात कुछ अलग ही नजर आते है। सरकारी ऑफिस में अधिकारियों को छोड़कर सभी कमरों में इस भीषण गर्मी में कूलर तक की व्यवस्था नहीं है जबकि सारा काम इन कर्मचारियों को ही करना पड़ता है। अधिकारीयों के कमरों में तो एसी लगा हुआ है। कुछ विभागों की स्थिति तो यह भी की वहां कूलर है लेकिन वह खराब पड़े है। अफसरों को तो उनको ठीक करवाने का ही समय नहीं है। वहां बजट से नया कूलर मंगवाकर राहत प्रदान करनी चाहिए। एक और तो सरकार एडवाइजरी जारी कर रही है सबके लिए वही विभाग में बैठे ऐसे सैकड़ो लोग हैं जो रोजाना गर्मी में घंटो काम करते नजर आते है। हम बात करें नगर निगम, यूआईटी, आईजीएनपी, पीबीएम की जहां कई कमरों में कूलर तक की व्यवस्था नहीं है। गर्मीं में गर्म हवा फेंकते पंखों में बैठना पड़ता है। यहां तक की कई जगहों पर थो ठन्डे पानी की भी व्यवस्था नहीं है। मजबूरन उन्हें घरों से ही बोतल भरकर लानी पड़ती है, जो कुछ समय में ही गर्म हो जाती है। जबकि प्राइवेट ऑफिसों में बजट के आभाव के बावजूद एसी और कूलरों की व्यस्व्था होती है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों के लिए ऐसा कुछ भी नहीं है। इस भीषण गर्मी में इनके बैठने की मज़बूरी के बावजूद इनसे अधिक काम की उम्मीद की जाती है। अगर सरकारी कर्मचारियों को भी भीषण गर्मी में कूलर की ही सुविधा मिल जाए तो विभागों में भी काम और बेहतर हो सकेगा। ऐसे में प्रशासन को इनकी तरफ भी गौर फरमाना चाहिए।


