
बीकानेर : शहर में यहां बीती रात को हुई चोरी, पुलिस ने एक चोर को राउंडअप कर बिना नंबरों की बाइक की जब्त





बीकानेर : शहर में यहां बीती रात को हुई चोरी, पुलिस ने एक चोर को राउंडअप कर बिना नंबरों की बाइक की जब्त
बीकानेर। शहर के नयाशहर पुलिस थाना पुलिस ने क्षेत्र में बीतीरात को एक मकान में हुई चोरी की घटना के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को राउंडअप किया है। थानाधिकारी सीआई कविता पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित अशोक पुरोहित के मकान में बीतीरात को चोरी हुई। जिस पर परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके मकान से अज्ञात चोर जेवरात व नकदी चोरी कर लिये। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की। पूनिया ने बताया कि एक चोर को राउंडअप किया है, जिससे बगैर नंबरों की एक मोटरसाईकिल भी जब्त की है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर किया जाएगा।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


