
बीकानेर : रामदेव कटले में हजारों रुपए की चोरी, 8 दिन बाद दर्ज करया मुकदमा



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दुकाने के गल्ले से 43 हजार रुपए चोरी की वारदात आज से करीब 8 दिन पूर्व हुई थी। इसका मुकदमा आज कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह मामला रामदेव कटला स्थित दुकान का है।
परिवादी मोहम्मद आरीफ पुत्र मो. सलीम ने बताया कि अज्ञात आरोपी उसकी दुकान के गल्ले से नकदी 43150 रुपए चुराकर ले गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैडकांस्टेबल भालाराम को सौंपी गई है।




