Gold Silver

बीकानेर / आटा लेने आए युवक को पीटा, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ । खेत से अपने घर आटा लेने आए युवक को उसके भाईयों ने पीट डाला। पीड़ित भाई थाने पहुँचकर मामला दर्ज करवाया है । थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि गांव इंदपालसर राईकान निवासी नानकराम पुत्र भैराराम जाति जाट ने अपने भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि रविवार को शाम 7 बजे वह खेत से आटा लेने गांव आया और मेरे घर में आटा लेने गया। तभी मेरे भाई राजूराम, मदनलाल, जेठाराम पुत्र भैराराम जाट, व शंकरलाल पुत्र राजूराम ने एकत्र होकर मेरे घर में घुसे और मारपीट करने लगे। शोर मचाया तो मुर्छित हो गया और होश आने पर खेत लौट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp 26