
बीकानेर / नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, चाचा ने दर्ज कराया मुक़दमा, पहले भी भगा चुका है लड़की







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला सामने आया है । पता चला है की ननिहाल आई नाबालिग को आरोपी युवक दुबारा भगा ले भागा। नाबालिग रतनगढ़ तहसील के एक गांव की निवासी है तथा आरोपी बीदासर तहसील के गांव का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र सिंह के सुपुर्द कर दी गई है।
यह है पूरा मामला
बालिका के चाचा ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि बालिका अपने ननिहाल कस्बा श्रीडूंगरगढ़ में आई हुई थी। बालिका सोमवार 14 नवंबर को सुबह से लापता है। परिजनों ने बीदासर थाने के गांव ढंढेरू बीदावतान निवासी चैनाराम नायक व चार पांच साथियों पर शक जताकर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। आज परिजन थाने पहुंचे व नाबालिग को ढूंढने की मांग की है। परिजनों ने सभी युवकों के फोन नम्बर पुलिस को देते हुए जांच करने की मांग की है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक बालिका को 29 अक्टूबर 2022 को भी भगा ले गया था जिसकी लिखित में माफी भी मांगी थी परंतु अब युवक दुबारा भगा ले गया है।


