बीकानेर : दुकान खोलते ही महिला को बुरी तरह पीटा, मुकदमा दर्ज

बीकानेर : दुकान खोलते ही महिला को बुरी तरह पीटा, मुकदमा दर्ज

– पांचू थाने का मामला
– पांचू थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने दी जानकारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला द्वारा मनिहारी की दुकान खोलते ही मारपीट करने का मामला पांचू थाने में दर्ज हुआ है। महिला ने आरोपित के खिलाफ स्त्री लज्जा भंग करने व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला
मुस्तगीस मंगी पत्नी सुगनाराम सारुण्डा ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मैं अपने गांव में मांगूसिंह पुत्र संग्राम सिंह राजपूत के भूखंड पर एक लोहे की अलमारी रख कर उसमें पर्चुन व मनिहारी की दुकान करती हूं। 15जून को सुबह जब मैने अपनी दुकान खोली तो आरोपीगण भवानी, श्रवण, पानादेवी सभी की जाति ब्राह्मण निवासी सारुण्डा आये और मुझे जातिसूचक गालियां निकाली व मुझे पटक कर मारपीट की जिससे मेरी स्त्री लज्जा भंग हो गयी। मैंने घटना की जानकारी भूखंड के मालिक मांगूसिंह को दी है और थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने धारा 323 341 354 447 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच नोखा वृताधिकारी को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |