बीकानेर : गवाह की कर डाली धुनाई, भविष्य में गवाही दी तो परिवार सहित मार दिया जाएगा, केस दर्ज

बीकानेर : गवाह की कर डाली धुनाई, भविष्य में गवाही दी तो परिवार सहित मार दिया जाएगा, केस दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास पुलिस का स्लोगन इन दिनों विपरित हो गया है। अपराधी बेखौफ है। सही मायने में अपराधियों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है। लगातार क्राईम का ग्राफ बढ़ रहा है, अगर समय रहते हुए इस पर नियंत्रण नहीं हुआ तो स्थिति भयानक होगी।
ताजा मामला नोखा थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति को गवाही देना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान पर बन आई। नोखा थाना क्षेत्र के जेगला निवासी ने नोखा थाने में दर्ज 30 जून को दर्ज एक मुकदमें गवाही दी थी। जिसके बाद अब सोनाराम, खेराज मेघवाल, ओमप्रकाश, बलराज मेघवाल, पप्पूराम, मुनीराम मेघवाल व दो अन्य ने पाबूराम का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पाबूराम को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में उनके खिलाफ गवाही दी तो उसे व उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। आरोप है कि आरोपियों ने पाबूराम से पांच हजार रुपए भी लूट लिए। पुलिस परिवादी की रिपोर्ट पर धारा 323,341,382,504,506,195ए व 143 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |