
बीकानेर / नकल निकलवाई तो सामने आई सच्चाई, चाची ने इस प्रकार रचा षड्यंत्र, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ ,श्रीडूंगरगढ़। धोखे से ज़मीन अपने नाम करवाने का मामला सामने आया है । 56 वर्षीय कमला देवी पत्नी बीरबल सुथार निवासी बेनीसर हाल निवासी लूणकरणसर ने अपनी चाची रेवंती देवी पत्नी कुशलाराम सुथार निवासी बेनीसर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि चाची ने अपने बेटे हरिराम व रामलाल के साथ मिलकर धोखे से उसकी जमीन हथियाने का षड्यंत्र रचा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने माता पिता की एक संतान है और उसके पिता नंदराम ने तीन खेत 2003 में पीड़िता के मालिकाना हक में दे दिए थे। 2004 में चाची ने वृद्धावस्था पेंशन के नाम से सफेद कागज पर मेरे दस्तखत तथा पिता का अंगूठा लगवा लिया था। 2017 में जब उसने केसीसी के लिए खेतों की नकल निकलवाई तो उसे पता चला की खेत उसकी चाची के नाम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


