
बीकानेर- ‘हम पुलिस वाले है’ की दी धमकी फिर गाड़ी में डालकर ले गए, अब दो हत्थे चढ़े






– जसरासर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुलिस वाला कहकर व्यक्ति को गाड़ी में डालकर ले जाने और मारपीट कर हजारों रुपए लूटने के मामले में जसरास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कल आरोपित फुसाराम पुत्र तोलाराम जाट निवासी साण्डवा, राजुनाथ पुत्र चैतननाथ सिद्ध निवासी साण्डवा को न्यायालय में पेश करेगी। ज्ञात रहे कि 16 जुलाई को शंकरलाल पुत्र मोहनराम जाट निवासी साधासर ने मारपीट व लूट का मामला दर्ज कराया थ। परिवादी ने बताया कि मैं अपनी बहन से मिलने के लिए जा रहा था, बीच रास्ते आरोपियों ने रास्ता रोककर मुझे बोलेरो गाड़ी में डालक ले गए। इस दरम्यान आरोपियों ने मेरी जेब से 50 हजार रुपए व सोने की चैन, अंगूठी आदि लूट लिए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |