बीकानेर:बाल वाहिनी चालकों ने दी चक्काजाम की धमकी

बीकानेर:बाल वाहिनी चालकों ने दी चक्काजाम की धमकी

बीकानेर। पुलिस द्वारा बाल वाहिनी चालकों को चालान के नाम पर परेशान करने के विरोध में टैक्सी चालकों ने जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रोष जताया। टाईगर यूनियन के बैनर तले हुए प्रदर्शन में जबरन परेशान करने की कार्यवाही करने से आक्रोशित बालवाहिनी चालकों ने कल चक्काजाम की घोषणा की। यूनियन के संरक्षक युधिष्ठिर सिंह भाटी की अगुवाई में रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे वाहन चालकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाटी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों पुलिस स्कूली वाहिनियों को आए दिन तंग-परेशान कर रहा है जैसे कोई क्रिमिनल बच्चों को बस में बिठाकर ले जा रहा है। ऐसी व्यवस्था पिछले तीस सालों में नहीं देखी और इस प्रकार के रवैये को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग को किसी भी प्रकार की बातचीत करनी है तो यूनियन के अधिकारियों को साथ में लेकर एक टेबल पर की करें, अन्यथा प्रशासन के किसी फैसले का यूनियन सहयोग नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि अधिकारियों से वार्ता करने जा रहे है, लेकिन कोई साकारात्मक परिणाम निकलकर सामने नहीं आया तो कल से स्कूली बसों को चक्का जाम होगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रवक्ता अशोक सुथार, सुगनाराम चौधरी, श्रवण रामावत, गोपाल चौधरी, अमनदीप, वतन बग्गा, अकरम, मांगीलाल, मुन्नालाल भार्गव आदि मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |